रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मुलाकात के बाद शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के विद्यार्थियों की 13 दिसंबर से चल रही हड़ताल खत्म हो गई है। विद्यार्थियों की हॉस्टल, ओपीडी सहित अधिकांश मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया गया है। अब आंदोलन कर रहे विद्यार्थी सोमवार को अपनी कक्षाओं और ओपीडी में लौट आएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से हड़ताली विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल की चर्चा हुई। इस दौरान चार प्रमुख मुद्दों पर बात हुई। विद्यार्थियों की सबसे बड़ी मांग छात्रावास थी। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ने रायपुर कलेक्टर से बात की और देवेंद्र नगर में जमीन देने की सहमति बन गई। स्वास्थ्य मंत्री ने भूमि आवंटन की कागजी कार्यवाही के उपरांत तत्परता से निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। ओपीडी में कम जगह से होने वाली परेशानी के समाधान के लिए ओपीडी को शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री ने विद्यार्थियों को बताया, बीपीटी स्टाइफंड की फाइल आवश्यक सुधार के बाद फिर से वित्त विभाग को भेजी गई है। वित्त विभाग से अनुमोदन मिलने के बाद उसे लागू कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों की एक मांग फिजियोथेरेपी में मास्टर्स डिग्री के पाठ्यक्रम का भी था। स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद सहमति बनी कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु आवश्यक संसाधन के अभाव के कारण संचालन करना उचित नहीं है। ऐसे में सारे संसाधनों की पूर्ति के बाद भविष्य में एमपीटी पाठ्यक्रम के संचालन किया जाएगा।