अफताब आलम बलरामपुर / कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर आबकारी अधिकारियों की टीम ने रामानुजगंज के कन्हर बैरियर से निलेश मिंज, पिता-विजय मिंज, निवासी बलरामपुर को नीले रंग की कार में 10 बोतल(7.50 ली.) विदेशी शराब जो केवल झारखण्ड में बिक्री योग्य है, के साथ गिरफ्तार किया गया। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत् प्रकरण कायम उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। जिला आबकारी अधिकारी जे.पी.एन.दीक्षित ने बताया कि झारखण्ड से अवैध रूप से परिवहन किये जा रहे शराब पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है तथा आबकारी विभाग सतत् निगरानी भी कर रहा है।
- ← मुख्य सचिव ने धान खरीदी को लेकर कलेक्टरों के साथ की समीक्षा बैठक
- लोकवाणी में इस बार युवा सपने और छत्तीसगढ़ पर होगी बात →