कृतज्ञ राष्ट्र, कृतज्ञ छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश की समूची जनता के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री औऱ गाँव-गाँव को शहर से जोडऩे वाले चिर आदरणीय महामना, महामानव, संवेदनशील कवि मन मेरे आदर्श, मेरे गुरु श्री अटलबिहारी बाजपेयी जी का आज जन्मदिवस है।
वे शरीर से नहीं है, कोई भी नही हुआ है न रहेगा लेकिन कर्म अमर रहते है। नश्वर शरीर के पंचतत्व में विलीन हो जाने के बावजूद भी कोई भी व्यक्ति पूरे के पूरा कभी भी याददाश्त से विलीन नही होता। अटल जी भी ऐसे ही व्यक्तित्व है जिनको इस देश की सादिया अविस्मृत नही कर पायेगी।
महामना अटलबिहारी बाजपेयी का आज जन्म दिवस…वे शरीर से नहीं है लेकिन उनके कार्य है, वे हमारे बीच ही है
