गंडई (तबरेज) नगर के पं. देवी प्रसाद जी चौबे शासकीय महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, अंबागढ़ चौकी, लाल बहादुर नगर, खैरागढ़, छुईखदान, सहसपुर लोहारा, कबीरधाम व गंडई की टीमों ने भाग लिया ।
फाइनल मैच गंडई व खैरागढ़ के टीम मध्य खेला गया जिसमें खैरागढ़ महाविद्यालय ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की,उपविजेता गंडई महाविद्यालय की टीम बनी । गंडई महाविद्यालय ने प्राचार्य डॉ. एन. एस. वर्मा ने विजेताओं को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया । आयोजन में अजय श्रीवास्तव, टी. एल. वर्मा, डॉ. मुन्नालाल, नंदेश्वर, अरुण कुमार, मोरध्वज सोनवानी, खेलन महोले, आशीष वर्मा, संजू महोबिया, जे.के. वैष्णव, जय प्रकाश वर्मा, कमलेश यादव, ललिता नेताम, रामू पाटिल, शबीना खान, बीएल पौशार्य उपस्थित थे । उक्त जानकारी गंडई महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अनीता पौशार्य ने दी ।