रायपुर वॉच

नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं समस्त व्यापारिक संघों के साथ बैठक

Share this

अगले स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर को नंबर वन बनाने हेतु
अमर पारवानी ने दिया “एक रायपुर-एक टीम“ का नारा

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष- राजेन्द्र जग्गी ,विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 24 दिसम्बर 2021 को शाम 4 बजे नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर जी द्वारा वर्ष 2021-22 के स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित शहर के समस्त व्यापारिक संघों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें मुख्य विषय स्वच्छता सर्वेक्षण के अगले चरण में व्यापारियों की सहभागिता से प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य साबित करना है।

विभिन्न व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ निराकरण के सुझाव दिये जिसे चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी द्वारा क्रमवार उल्लेख किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य बाजारों में महिला एवं पुरूष शौचालय का होना, विभिन्न स्थानों पर डेªनेज के ढक्कन, कचरा कलेक्शन को लेकर असुविधा, मुख्य मार्गों में पार्किंग लाइन का अभाव, जयस्तंभ चैक-मालवीय रोड के आसपास कुछ स्थानों पर डिवाइडर व्यवस्थित कराने तथा जिन जगहों पर निगम द्वारा बड़े कुड़ेदान रखे गये हैं उन्हें चिन्हित करें जिससे दोबारा उन्हें नियत स्थान पर रखा जा सके। रायपुर शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर सिटी बस/ मिनी बस स्टापेज के साथ उपलब्ध रहे जिसे आने वाले यात्रियों को बाजार या गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा हो।
श्री पारवानी ने शहर में कई स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग की आवश्यकता पर बल दिया जिससे कि बाजारों में अनावश्यक यातायात अवरूद्ध होने की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने निगम द्वारा कचरा संकलन हेतु प्रस्तावित यूजर चार्ज पर पुनर्विचार करने हेतु महापौर महोदय से आग्रह किया जिसे महापौर महोदय ने सहर्ष चर्चा हेतु आश्वस्त किया।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष  अमर पारवानी ने प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को लेकर निगम द्वारा कार्यवाही के संबंध में निगम के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन चेम्बर कार्यालय में दिनांक 27 दिसम्बर 2021, सोमवार को आयोजित करने का आग्रह किया जिसे स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव जी द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। तब तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने हेतु महापौर श्री एजाज ढेबर जी ने आश्वस्त किया।

श्री पारवानी ने स्वच्छता सर्वेक्षण में व्यपारियों की सहभागिता कोे लेकर महापौर जी के अभियान का पूर्ण समर्थन “एक रायपुर-एक टीम“ का नारा देते हुए व्यापारियों की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। महापौर जी के स्वच्छता जागरूकता हेतु 9 जनवरी 2022 को होने वाले मैराथन में श्री पारवानी ने चेम्बर की ओर से अधिक से अधिक व्यापारियों को शामिल होने का आव्हान किया।

बैठक में प्रमुख रूप से नगर निगम महापौर श्री एजाज ढेबर, निगम आयुक्त श्री प्रभात मलिक, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्री नागभूषण राव, अपर आयुक्त श्री चंद्रवंशी जी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पांडेय जी एवं चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा, कन्हैया गुप्ता, मनोज जैन, जय नानवानी, सुनील मंशानी, संगठन मंत्री महेन्द्र बगरोड़िया, मंत्री-शंकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, दिनेश पटेल, विपुल पटेल, नरेश ठक्कर, युवा चेम्बर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल एवं महामंत्री कांति पटेल युवा चेम्बर की टीम के साथ उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *