देश दुनिया वॉच

वाराणसी पहुंचेंगे PM मोदी, बनास डेयरी के शिलान्यास समेत देंगे 2100 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का तोहफा

Share this

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज में थे। अब वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने वाले हैं। इससे पहले मोदी 13 दिसंबर को वाराणसी आए थे। वाराणसी में मोदी करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वो अपने संसदीय क्षेत्र को 2100 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का तोहफा भी देंगे। ऐसे कुल प्रोजेक्ट्स की संख्या 25 है। प्रोजेक्ट्स में बेनियाबाग इलाके में पार्किंग और इंटीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम भी हैं। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी होंगे। बनास डेयरी प्रोजेक्ट से वाराणसी के अलावा जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ़ के दुग्ध उत्पादकों का फायदा होगा।

pm modi

बनास डेयरी प्रोजेक्ट मे 750 लोगों को नौकरी मिलेगी। इसके अलावा करीब 2400 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही 10 हजार से ज्यादा परिवारों को इस डेयरी से लाभ होगा। इससे पहले 13 और 14 दिसंबर को भी पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में थे। यहां उन्होंने 960 करोड़ की लागत से बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ भी बैठक कर गुड गवर्नेंस का खाका खींचा था। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर वाराणसी में पीएम के पक्ष में जबरदस्त माहौल दिखा था। देशभर से आए संतों ने भी मोदी को आशीर्वाद दिया था।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *