तापस सन्याल
भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई से अपनी कार्टून कला की शुरुआत करने वाले देश के प्रख्यात कार्टूनिस्ट बीवी पांडुरंग राव के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। उन्हें नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रतिष्ठित ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड-2021 से सम्मानित किया गया है। ‘आई कैन फाउंडेशन’ के संस्थापक गौरव गौतम ने बताया कि यह अवार्ड देशभर के उन चुनिंदा लोगों को दिया गया है जिन्होंने अपने कार्यों से समाज व देश में विशिष्ट योगदान दिया है। भिलाई स्टील प्लांट के सेवानिवृत्त अफसर और वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहे बीवी पांडुरंग राव को इस आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद राहुल कसवां ने सम्मानित किया। वहीं आयोजन में दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के चेयरमैन योगेश वर्मा, इनकम टैक्स की ज्वाइंट कमिश्नर अमनप्रीत कौर के साथ परमेश्वर बाली, नेतराम ठगेला व जितेंद्र चतुर्वेदी सहित अन्य लोग विशिष्ट अतिथि के तौर मौजूद थे। इस आयोजन में देश के प्रत्येक राज्य से एक-एक महिला- पुरुष के साथ एक संगठन का चयन इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए किया गया था। जिसमें बीवी पांडुरंग राव को कर्नाटक राज्य से विशेष रूप से आमंत्रित कर सम्मानित किया गया। आयोजक गौरव गौतम ने बताया कि आई कैन डू फाउंडेशन का लक्ष्य 2023 तक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज में लड़कियों के लिए सैनिटरी वेंडिंग मशीन स्थापित करना है। जिससे सैनिटरी नैपकिन की आसान पहुंच के साथ मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में बालिकाओं में जागरूकता का प्रसार हो।
यह प्रतिष्ठित अवार्ड भिलाई बिरादरी को समर्पित करते हुए बीवी पांडुरंग राव ने कहां कि उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट मैनेजमेंट के प्रोत्साहन से ही अपनी कार्टून कला को विकसित किया था।

