हिसार। एक शख्स ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करके खुद खुदकुशी कर ली है। इससे क्षेत्र में हडकंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला हरियाणा के हिसार के नंगथला गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार नंगथला गांव के रहने वाले रमेश ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली। पांचों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। बताया जा रहा है कि शख्स मोक्ष प्राप्त करना चाहता था, इस वजह से उसने यह कदम उठाया है