Indian Railways/IRCTC: किसानों और मजदूरों ने कर्ज माफी और दूसरी मांगों को लेकर अमृतसर- दिल्ली रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. रेलवे ट्रैक पर किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, सबसे अधिक असर जम्मू से आने- जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. रेलवे ने जानकारी दी है कि किसानों के इस प्रदर्शन की वजह से फिरोजपुर डिवीजन से चलने वाली तकरीब 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. रेल डिवीजन फिरोजपुर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेल रोको आंदोलन के चलते 40 के करीब एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ कई दूसरी ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट भी बदलने पड़े हैं.
- ← स्टील उद्योग के लिए रियायती पैकेज
- पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हमला, कराची में कट्टरपंथियों ने दुर्गा मूर्ति को तोड़ा, 22 महीने में 9वां हमला →