नई दिल्ली: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसी कड़ी में माहौल तेजी से बदलते दिख रहा है. दरअसल, चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में कांग्रेस को बड़ा झटका और बीजेपी की ताकत राज्य में बढ़ सकती है. सूत्रों की माने तो पंजाब के कई सांसद, कैबिनेट मंत्री, विधायक समेत कई नामचीन हस्तियां बीजेपी के संपर्क में हैं. इनमें अधिकतर कांग्रेस के लोग शामिल बताये जा रहे हैं. वहीं, इसके अलावा आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय समाजवादी कांग्रेस के लोग शामिल हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें चार पंजाबी गायक भी हैं जो अगले हफ्ते बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं.
- ← छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने TET-20 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीखें बढ़ाने की घोषणा, अब इस तारीख तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी
- छत्तीसगढ़ : धान की रखवाली कर रहे किसान पति-पत्नी की जिंदा जलने से मौत ! →