प्रांतीय वॉच

बाबा के बताए मार्ग पर चलने से होगी जीवन में उन्नति : ओमप्रकाश जोशी

Share this

 

संजय महिलांग

नवागढ़। भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी शनिवार को बाबा गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम छेरकापुर एवं गोपालपुर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर गुरू घासीदास बाबा के बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया। उन्होंने जयस्तंभ का पूजन कर क्षेत्रवासियों को बाबा गुूरू घासीदास जयंती की शुभकामनाएं भी दी। वहीं क्षेत्र से आये पंथी पार्टियों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष जोशी ने जयंती की बधाई देते हुए कहा कि बाबा गुरू घासीदास का संदेश आज भी प्रासंगिक है। समाज में व्याप्त छुआछूत की भावना के विरुद्ध मनखे मनखे एक समान का संदेश दिया। बाबा के बताए मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति अपने जीवन में अपना तथा अपने परिवार की उन्नति कर सकता है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास का जन्म समय पर हुआ था जब समाज में छुआछूत उसने झूठ कपट का बोलबाला था बाबा ने ऐसे समय में समाज में समाज को एकता भाईचारा तथा समय सबके संदेश दिया।

एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी ने कहा कि
गुरु घासीदास बाबा ने अपनी तपस्या से प्राप्त ज्ञान और शांति का उपयोग मानवता की सेवा के कार्य में किया। जिला उपाध्यक्ष डॉ जगजीवन खरे ने कहा कि बाबा जी ने समाज की कुरुतियों को दूर करने के साथ-साथ निचले तबके का व्यक्ति को समाज के मुख्यधारा मे कैसे जुड़े इस बात की चिंता की। “मनखे मनखे एक समान” का सन्देश देकर सभी को एक सूत्र मे पिरोने का प्रयास उन्होंने किया था।

महिला मोर्चा जिला महामंत्री मधु रॉय ने कहा कि आज आवश्यकता है बाबा के बताए रास्ते पर हमें आगे बढ़े ताकि हमारे परिवार व् समाज मे सुख,समृद्धि और शान्ति बनी रहे। इस दौरान भाजयूमो जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा,मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, पूर्व नप अध्यक्ष गिरेन्द्र महिलांग,भाजयूमो अध्यक्ष सुरेश निषाद, महामंत्री टिकम गोस्वामी, छन्नू गुप्ता, भगत कुंभकार,रामसागर साहू, सुधेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र खुराना, धनश्याम साहू, फूलचन्द साहू, महेश टण्डन, मनी साहू, उमेश ध्रुव, मोहन चेलक, गोपेश साहू, कुंजबिहारी ठाकुर, ईश्वर खरे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *