रायपुर: छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में सुबह 8 से वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान शाम 5 बजे तक होगा। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस-भाजपा और निर्दलीय के रूप में कुल 1345 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 370 वार्ड में चुनाव के लिए 1 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चार नगर निगम बीरगांव, भिलाई, चरोदा और रिसाली में 809 प्रत्याशी मैदान में है। इसी तरह पांच नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा ,खैरागढ़ , जामुल, सारंगढ़ और 6 नगर पंचायत प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटनम और मारो में कुल 536 प्रत्याशी हैं। इन जगहों पर मतदान के लिए 12 हजार से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
- ← Aaj Ka Rashifal, 20 December 2021: मेष, वृष और कर्क राशि के व्यापार कर रहे जातकों को आज लाभ के नए अवसर मिलेंगे, जानें अन्य राशियों का हाल
- बाबा के बताए मार्ग पर चलने से होगी जीवन में उन्नति : ओमप्रकाश जोशी →