अफताब आलम बलरामपुर/ बलरामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जाबर में मां संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह को पीडीएस दुकान संचालन का जिम्मा दिया गया है, मां संतोषी महिला समूह के द्वारा ग्राम के ही पुरुष फेकू पाल को बकायदा एग्रीमेंट कर पीडीएस दुकान संचालन का जिम्मा समूह के अध्यक्ष सचिव ने सौंपा दीया है |
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार में महिलाओ को आत्मनिर्भभर बनाने केे लिए महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को आगे लाकर काम करनेेे के लिए प्रोत्साहित करतेे हुए मध्यान्ह भोजन से लेकर पीडीएस की दुकान का संचालन करने का जिम्मा महिलाओं को सौंपा है |
जिस योजना को विभागीय अधिकारी से सांठगांठ कर महिला स्वयं सहायता समूह , स्वयं ना संचालित कर योजना का दुरुपयोग करते हुए, नियम विरुद्ध एग्रीमेंट करते हुए, अन्य व्यक्ति को संचालित करने का जीमा देकर राज्य शासन की महिला सशक्तिकरण योजना को जिले में फ्लाप किया जा रहा है जिसमे विभागीय अधिकारी भी संलिप्त है |
जब हमारे रिपोर्टर आफताब आलम ने ग्राम पंचायत जाबर पहुंचकर ग्राम पंचायत भवन में संचालित हो रहे पीडीएस दुकान के संचालक का खोजबीन किया तो पता चला कि मां संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह अधौरा को दुकान संचालन की जिम्मेदारी सौपी गई है, लेकिन महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्वयं दुकान का संचालन ना कर ग्राम पंचायत जाबर के फेकू पाल को नियम विरुद्ध एग्रीमेंट करके मोटी रकम की उगाही करते हुए संचालन का जिम्मा सौंप दिया है, जिसकी सुध लेने की भी फुर्सत जिले के खाद्य अधिकारी एवं अधीनस्थ फूड इंस्पेक्टरों को भी नहीं है या यूं कहें की जानकारी होने के बावजूद भी जिले के अधिकारी एवं फूड इंस्पेक्टर महिला सशक्तिकरण योजना को जिले में फ्लाप करने मैं लगे हैं |
महिला समूह के आड़ में पीडीएस दुकान संचालन का जिम्मा लेकर नियम विरुद्ध मोटी रकम की कमाई करने के उद्देश्य से पुरुषों को संचालन का जिम्मा देने वाले महिला समूह पर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना जनहित में भी आवश्यक है ताकि महिला सशक्तिकरण योजना जिले में खिलाफ न हो सके |
अब देखने वाली बात यह है की खबर प्रकाशन के बाद जिले के मुखिया कलेक्टर कुंदन कुमार कितनी तत्परता से मामले को संज्ञान में लेते हैं और दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करते है |
इस संबंध में हमारे रिपोर्टर आफताब आलम के द्वारा मोबाइल पर जिला खाद्य अधिकारी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी मुझे आपके माध्यम से मिल रही है जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी