रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल ने 20 दिसंबर को अपने निवास कार्यालय में आयोजित गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम में पशुपालकों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 3 करोड़ 93 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की। इसमें 1 से 15 दिसम्बर तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज में 2 करोड़ 63 लाख रूपए भुगतान तथा गौठान समितियों को 79 लाख और महिला समूहों को 51 लाख रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।
- ← छत्तीसगढ़ में प्रतिबंध के बाद भी चोरी चुपके चला रहे हुक्का बार , दो आरोपी गिरफ्तार
- शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री बघेल… →