रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन- 2021 के तहत रायपुर जिले में नगर पालिक निगम बिरगांव और गोबरा नवापारा में आज मतदान हो रहा है। नगर पालिक निगम बिरगांव में आज सुबह 8 बजे से सभी 95 मतदान केंद्रों में मतदान प्रारंभ हुआ। इसी तरह गोबरा नवापारा के वार्ड 14 के दोनों मतदान केंद्रों में प्रातः 8 बजे से जारी है. जानकारी के मुताबिक बीरगांव नगर निगम के 95 बूथों पर 11 बजे तक 17.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है. वही मतदान केन्द्रो में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। सुबह से पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक रही।
बीरगांव नगर निगम के 95 बूथों पर 11 बजे तक 17.31 प्रतिशत मतदान

