रायपुर वॉच

छत्तीसगढ़: तरपोंगी में आज से टोल, रायपुर कार से आने-जाने का खर्च 120 रुपए तक बढ़ा

Share this

बिलासपुर। बिलासपुर से रायपुर फोर व सिक्सलेन सड़क पर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) का 19 दिसंबर रविवार से तरपोंगी में नया टोल प्लाजा शुरू हो जाएगा। रायपुर से करीब 32 किमी दूर तरपोंगी से होकर बिलासपुर आने-जाने वाले लोगों को इस नए नाके पर आते-जाते समय 120 रुपए तक टोल टैक्स देना होगा।

अभी रायपुर-बिलासपुर के बीच सरगांव के पास भोजपुरी टोल नाका में इतना ही टैक्स देना पड़ रहा है। अब 2 नाकों पर 240 रुपए टैक्स देना होगा। राज्य सरकार की ओर से बसों का किराया बढ़ाने के बाद बिलासपुर से रायपुर तक के लिए 125 रुपए टिकट के लग रहे हैं। ट्रेन से बिलासपुर जाने के लिए 25 से 60 रुपए तक ही खर्च होते हैं। इसके उलट निजी गाड़ी से जाने पर पेट्रोल-डीजल के खर्चे के अलावा 240 रुपए टोल नाका देना होगा। बिलासपुर के पास भोजपुरी टोल प्लाजा 7 फरवरी 2020 को शुरू किया गया था। 1 अप्रैल 2021 के बाद इस टोल नाके से गुजरने पर टैक्स भी बढ़ाया गया था। भोजपुरी नाके पर कार, जीप, वैन या हल्की गाड़ियों को एक ओर से आने या जाने पर 80 और एक ही दिन में दोनों ओर से आना-जाना करने पर 120 रु. देना पड़ता था।

फास्ट टैग के बिना गए तो दोगुना टैक्स
बिलासपुर से रायपुर आने-जाने के लिए निजी गाड़ियों का उपयोग करने वाले हर हाल में अपनी गाड़ियों में फास्ट टैग का स्टिकर लगवा लें। इसमें ऑनलाइन रकम रखना भी जरूरी है। क्योंकि दोनों टोल प्लाजा में कैश लाइन नहीं बनाई गई है। ऐसे में बिना फास्ट टैग के गाड़ियां गुजरती हैं तो उनसे टोल प्लाजा 120 रुपए के बजाय 240 रुपए लिए जाएंगे। 2 टोल प्लाजा से गुजरने पर 480 रुपए चुकाने होंगे। यानी बिलासपुर से रायपुर आने-जाने का खर्चा 240 रुपए के बजाय 480 रुपए का हो जाएगा।

सड़क पर अभी भी कई जगहों पर काम
बिलासपुर-रायपुर के बीच फोर व सिक्सलेन का काम 2012 से चल रहा है। 127 किमी इस लंबी सड़क को बनाने के लिए पहले 900 करोड़ खर्च किए जा रहे थे, लेकिन बार-बार प्रोजेक्ट अटकने की वजह से सड़क की लागत बढ़कर 1,266 करोड़ रुपए हो गई। सड़क बनाने का काम अप्रैल 2018 में ही पूरा हो जाना था, लेकिन अभी भी सड़क के कई हिस्सों में काम चल रहा है। सड़क का काम अधूरा होने की वजह से ट्रैफिक को कई जगहों से डायवर्ट किया गया है।

इस वजह से बिलासपुर से रायपुर तक जाने में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूरी तरह से सड़क नहीं बनने के बावजूद लोगों को अब दो जगहों पर टोल देना अनिवार्य हो गया है। अफसरों के अनुसार रायपुर से बिलासपुर तक सड़क बनाने का काम तीन हिस्सों में बांटा गया है। रायपुर-सिमगा, सिमगा-सरगांव और सरगांव से बिलासपुर तक सड़क बनाई जा रही है। रायपुर से सिमगा तक 46 किमी तक की सड़क सिक्सलेन और सिमगा से बिलासपुर तक करीब 79 किमी सड़क को फोरलेन बनाया गया है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *