Raipur : राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. लाल गंगा शॉपिंग मॉल भीषण आग लग गई है. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. आस-पास की दुकानों में आग फैल सकती है. मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी है. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक कैशिफाई नामक मोबाइल दुकान में आग लगी है. बताया जा रहा है कि दुकान बंद कर मोबाइल दुकान संचालक मोबाइल को चार्जिंग में ही छोड़ दिया था, जिसके बाद मोबाइल फोन ओवरचार्ज की वजह से ब्लास्ट हुआ होगा. यह भी आशंका जाहिर की जा रही हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से मोबाइल दुकान में आग लगी होगी.