तापस सन्याल : रायपुर-रायपुर शहर जिले के नागरिकों को जल्द ही योग ध्यान में केंद्रित करने मुंबई की द योग इंस्टिट्यूट के द्वारा शंकर नगर क्षेत्र में केंद्र का उद्घाटन छत्तीसगढ़ राज्य की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के मुख्य सानिध्य में रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने दीप प्रज्वलित कर इस अनुष्ठान का उद्घाटन किया।श्री जुनेजा ने अपने वक्तव्य में योग प्राचीन काल में ऋषी मुनियों के द्वारा किये जाने की बात कहते हुये इसे जीवन की व्याप्त तनाव और अंसतुलन को दूर करने की और तमाम रोगो से निजात दिलाने में सहायक बताया।उन्होंने मुंबई की द योग इंस्टीट्यूट की निदेशक डॉ. हंसा द्वारा योग का लाभ रायपुर को मिलने पर उनका आभार जताया।श्री जुनेजा ने लोगों को योग ध्यान में लीन रहते हुये शारिरिक स्वस्थ तथा चिकित्सक लाभ जरूरी भी बताया।अंत में इस कार्यक्रम के आयोजन समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
- ← अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल विजयपुर का बैठक ग्राम सोनबंधा में संपन्न हुआ
- भिलाई3-चरोदा नगर में 100 बिस्तर अस्पताल का किया जाएगा निर्माण →