देश दुनिया वॉच

यूपी में आज सियासत का सुपर फ्राइडे, अमित शाह लखनऊ तो अमेठी में अखिलेश और राहुल के प्रोग्राम

Share this

लखनऊ। यूपी में आज सियासत का सुपर फ्राइडे है। आज एक तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ में रहेंगे, तो वहीं अमेठी में राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के करीब ढाई साल बाद दिखने जा रहे हैं। राहुल अपनी बहन प्रियंका के साथ अमेठी और रायबरेली में पदयात्रा कर लोगों को फिर कांग्रेस से जोड़ने की कोशिश करेंगे। राहुल गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी अमेठी सीट, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे। उसके बाद उन्होंने केरल में बयान देकर अमेठी के लोगों को नाराज कर दिया था कि यूपी के लोग सियासत के मामले में बेवकूफ होते हैं। वहीं, सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी अमेठी के 6 इलाकों में चुनाव प्रचार करने आज पहुंच रहे हैं।

यूपी की राजधानी लखनऊ आज निषाद पार्टी और बीजेपी की संयुक्त रैली में अमित शाह के अलावा योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे। निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में होने वाली महारैली में पार्टी के सभी बड़े नेता मछुआ जाति के उत्थान के लिए सरकार की ओर से किए गए कार्यों की जानकारी देंगे। साथ ही मछुआ समाज के लिए सामाजिक और राजनीतिक आरक्षण का एलान भी इस रैली में अमित शाह कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीजेपी और निषाद पार्टी के बीच सीटों का मामला सुलझ गया है।निषाद पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और बीजेपी के बीच सीटों के बंटवारे पर पहले बात नहीं बन रही थी, लेकिन अब निषाद पार्टी को दो अंकों में सीट देने पर बीजेपी राजी हो गई है। बीते दिनों संजय निषाद का एक स्टिंग हुआ था। एक निजी चैनल के स्टिंग में वो योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी बयान देते नजर आए थे। बाद में दिल्ली में जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बैठक की निषाद की फोटो आई थी। जिसके बाद लग रहा था कि दोनों पार्टियों के बीच आम सहमति बन गई है। बहरहाल, आज की रैली में योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने जा रहे हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *