रायपुर । मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को न्यू राजेन्द्र नगर में आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां जैतखाम की आरती व पूजा अर्चना की और बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने पर पंथी नर्तक दल ने उनका भव्य स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न्यू राजेन्द्र नगर स्थित गुरुघासी दास साहित्य एवँ संस्कृति अकादमी की लाइब्रेरी एवँ कम्प्यूटर खरीदी के लिए 50 लाख रुपये की घोषणा की।