देश दुनिया वॉच रायपुर वॉच

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में संगठन स्थापना दिवस का आयोजन

Share this

(रायपुर ब्यूरो ) | केन्द्रीय विद्यालय क्र 2 रायपुर में प्रातःकालीन सभा में प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज के मुख्य आतिथ्य में 15 दिसंबर को केन्द्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । दीपक प्रधान द्वारा संगठन के संकल्प का वाचन किया गया । अर्चना मिश्रा एवं दीपक प्रधान के मार्गदर्शन में अविका, धान्या, दिव्यांकिता, गौरी, मंज़िल , नंदिता , प्रविधि , श्रेयसी तथा यश ने केन्द्रीय विद्यालय गीत *भारत का स्वर्णिम गौरव केन्द्रीय विद्यालय लाएगा* का मधुर गायन प्रस्तुत किया |

प्रेरणा ने भाषण प्रस्तुत किया | आहना ने मनमोहक डांस की प्रस्तुति दी । बी डी मानिकपुरी ने संगठन के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में कार्यरत है । केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों ने शिक्षा के साथ ही कला, संगीत, विज्ञान, स्पोर्ट्स आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया है । कोरोना काल में भी हमारे शिक्षकों ने छात्रों के हित में ऑनलाइन मोड में शिक्षण कार्य जारी रखा । संदीप फुलझेले ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

पूर्वाह्न 11 बजे से संभागीय कार्यलय द्वारा श्री विनोद कुमार उपायुक्त के मुख्य आतिथ्य एवं सहायक आयुक्त द्वय श्रीमती बिरजा मिश्रा एवं श्री अशोक कुमार मिश्रा तथा प्राचार्य श्रीमती प्रभा मिंज की गरिमामयी उपस्थिति में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । प्राचार्य प्रभा मिंज ने पुस्तक भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया । सहायक आयुक्त श्रीमती बिरजा मिश्रा द्वारा संगठन के अतीत से लेकर वर्तमान तक के सफर पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया । उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस पर छात्रों एवं शिक्षकों के लिए आयोजित निबंध, पेंटिंग एवं गान प्रतियोगिता से संबंधित ई बुक का विमोचन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन शिक्षा के क्षेत्र में अपने अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है । सन 1963 में स्थापित संगठन ने अनेक उतार चढ़ाव के बावजूद अपने उद्देश्य को बरकरार रखा है । आज हम उच्च गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण संस्थान के रूप में जाने जाते हैं उसके पीछे हमारे छात्रों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान है ।हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि हम संगठन के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं । आप भारत के किसी भी कोने में चले जाइए आपको केवियन मिल जाएंगे । केन्द्रीय विद्यालय का नाम सुनते ही लोग हमें सम्मानित करने लग जाते हैं । ऐसी स्थिति में समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है । प्राचार्य प्रभा मिंज ने धन्यवाद ज्ञापित किया । रायपुर सम्भाग के सभी केन्द्रीय विद्यालय इस कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड से जुड़े हुए थे । बी डी मानिकपुरी एवं सृष्टि गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया । अरविंद भटपहरे एवं अजीत मेहर तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थे | इस अवसर पर एस के मिश्राा , ई जे मैथ्यू , संजय बिसेन , एफ बरवा , सहित सभी शिक्षक एवं छात्रगण उपस्थित थे |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *