बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तारबहार थाने में लोकसभा की पूर्व सांसद ने अपने पति के खिलाफ अश्लील तस्वीर भेजने का मामला दर्ज करवाया हैं। आरोपी पति द्वारा पूर्व सांसद पत्नी को ईमेल में अश्लील तस्वीर भेजने की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। तो वही आरोपी पति मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गया हैं।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार जिले में रहने वाली पूर्व सांसद का अपने पति से विवाद चल रहा है। उनके बीच के विवाद का मामला पहले भी थाने में पहुंच चुका है। पूर्व महिला सांसद ने पुलिस थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत की। इसमें उन्होंने बताया कि उनके पति ने ईमेल में अश्लील तस्वीर भेजी। साथ ही उनके इंटरनेट मीडिया एकाउंट फेसबुक के माध्यम से अश्लील तस्वीर वायरल कर दी। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने थाने में शिकायत की है।
इस पर पुलिस ने आइटी एक्ट की धारा 67-inf,67(a)inf FIR नं. – 0267/21 के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। अपराध दर्ज हो जाने के बाद आरोपित पति फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जाता है कि पूर्व में भी आरोपी पति के खिलाफ मारपीट के अन्य मामले में उस पर एफआईआर हो चुकी हैं।