उन्नाव। कोतवाली प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता की तहरीर पर सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत राय समेत 44 लाेगों के खिलाफ करीब दो लाख करोड़ के गबन की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सहारा प्रमुख सुब्रत राय उनके परिवारीजनों व कंपनी के अधिकारियों समेत 44 लोगों पर सदर कोतवाली में करोड़ों की धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश रचने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पांच करोड़ खाताधारकों की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अधिवक्ता अजय टंडन का आरोप है निवेश के नाम पर सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने परिवार व कंपनी के लोगों के साथ मिलकर अलग-अलग फर्में बनाईं। इनके जरिए लोगों का 25 लाख करोड़ रुपये जमा कराया। बाद में लौटाने के बजाय धन हड़प कर लिए।