रायपुर वॉच

राजधानी में निकाली गई गुरु घासीदास जी की विशाल भव्य शोभायात्रा

Share this

 

गुरु घासीदास की शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब.

रायपुर। सतनाम धर्म के प्रेरणा गुरु घासीदास जी की 265 वी जयंती की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सात श्वेत ध्वज संतों की अगुवाई में सतनामी समाज के लोगों ने राजधानी में भव्य शोभायात्रा निकाली जिसमें हजारों की संख्या में सफेद वस्त्र धारण किए हुए समाज के अनुयाई सपरिवार शामिल हुए। विशाल सतनाम शोभायात्रा साज सज्जे घोड़ा बग्गी धुमाल ग्रुप, पंथी नृत्य 7 पालो वाहकों के साथ गुरु घासीदास बाबा जी के 7 वें वंश के रूप में बग्गी में राजशाही वेश भूषा के साथ अखिल भारतीय सतनाम सेना के प्रदेशाध्यक्ष धर्मगुरु युवराजगुरु गुरु खुशवंत साहेब जी व अखिल भारतीय सतनाम सेना युवा प्रकोष्ठ के धर्मगुरु युवराज गुरु सौरभ साहेब जी घोड़ा बग्गी में सवार होकर नगर भ्रमण किया। जैतखाम का पालो चढ़ाने के बाद शोभायात्रा प्रारंभ हुआ।
शोभायात्रा में समाज के सात संतजन सफेद धोती, कुर्ता व सिर पर सफेद कपड़ा बांधे हुए खुले पैर साथ ध्वज लेकर आगे बढ़े उनके ठीक पीछे पीछे समाज का जनसैलाब था जो…जय-जय सतनाम… 18 दिसंबर अमर रहे…. नरसिंह मंडल अमर रहे… की जयघोष करते हुए चल रहे थे इस दौरान जनमानस के अति आवश्यक सेवाओं व के लिए गुरु घासीदास धर्मात्मा एंबुलेंस का लोकार्पण किया गया। झांकियों ने सबका मन मोहा गुरु घासीदास जी के बड़े-बड़े छायाचित्रों को छोटे-बड़े वाहनों में फूलों से सजाकर उसमें गुरु के संदेशों व अमृतवाणियों को चित्रित किया गया था उसी प्रकार गिरौदपुरी धाम में स्थापित जैतखाम के हुबहु मॉडल को विशेष विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया गया था। वहीं चलित झांकियों में पिरामिड बनाकर पंथी नृत्य, गुरु घासीदास द्वारा सफुरा माता एवं बिछिया को जीवन दान देते हुए एवं छाता पहाड़ को दिखाया गया था। बैंड बाजे के साथ धुमाल व डीजे में जमकर थिरके युवा-झूम झूम के नाचो गाओ पंथीं…. सन्ना ना नन्ना मोर लगना… जैसे अनेकों पंथी गीतों में बैंजो धुमाल की धुनों के साथ डीजे में बजते गीतों पर गोल घेरा बनाए महिलाएं सामूहिक नृत्य कर रही थी वही बच्चों और युवाओ की टोलियां पूरे उमंगों में नृत्य बौछार कर रहे थे  लोक कलाकारों की भक्तियम में प्रस्तुति तथा उड़ीसा से घूमर नृत्य ने सबको थिरकाया। पुष्प वर्षा के साथ सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियां हुई सम्मानित शोभायात्रा का शहर के अनेकों सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक दल से जुड़े हुए लोगों ने मंच बनाकर चौक चौराहों में सातों ध्वज वाहक संतों एवं झांकियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा आजाद चौक, पुरानी बस्ती, बुढ़ापारा, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना चौक, मोतीबाग होते हुए गुरु घासीदास चौक (नगर घड़ी) में समाप्त हुई। जहां संतों की पूजा अर्चना व मंगल आरती पश्चात आयोजन समिति की ओर से सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियों को जैतखाम का मॉडल भेंटकर सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी गुरु सेवक बादल भारद्वाज प्रदेश मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय सतनाम सेना छत्तीसगढ़ द्वारा दी गई।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *