प्रांतीय वॉच

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ का वर्चुअल बैठक संपन्न हुई

Share this

संतोष ठाकुर : तखतपुर। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ का वर्चुअल बैठक प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई, बैठक में 3 दिसंबर की आंदोलन की समीक्षा की गई ।आंदोलन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। सभी जिलाध्यक्षों द्वारा केंद्रीय निकाय की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया गया। साथ ही भविष्य में अच्छी भागीदारी के साथ शामिल होने का निश्चय किया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा प्रवक्ता जितेंद्र शुक्ला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि दूसरे चरण के आंदोलन के लिए जिला शाखा की तरफ से एकत्रित होकर प्रदर्शन के साथ कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने। 23दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई। जिला अध्यक्षों ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि माननीय मंत्री और विधायक को पदोन्नति हेतु मुख्यमंत्री के पत्र लिखवाने हेतु प्रयास किया जाएगा। कुछ जिलों में बताया गया की उनके क्षेत्रों में पत्र लिखवाया गया है। तीसरे चरण के आंदोलन के लिए भी चर्चा की गई जिसमे जिलाध्यक्षों ने अपनी सहमति जाहिर की गई । कुछ स्वार्थी तत्वों द्वारा संगठन के सदस्यों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इससे सतर्क रहने को कहा गया। इस वर्चुअल बैठक में सुरेश अवस्थी, गोवर्धन झा, केके शर्मा, राघवेंद्र मिश्रा, अरुण साहू ,लखनलाल साहू ,मोतीचंद राय, अश्वनी शर्मा, आर सी नामदेव, डॉक्टर नरेंद्र पर्वत ,वी एन वैष्णव, राजेश शर्मा, रमाकांत पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *