प्रांतीय वॉच

रावघाट संघर्ष समिति ने किया बीएसपी अधिकारियों का घेराव खनन प्रारंभ होने से पूर्व माँगो को पूरा करें बीएसपी

Share this

(नारायणपुर ब्यूरो) राजा चंद्राकर l रावघाट लौह अयस्क खदान के नारायणपुर जिले के प्रभावित गांव खोडग़ांव में आज ग्रामीणों ने भिलाई इस्पात सयंत्र के अधिकारियों के काफिले को लगभग 1 घंटे रोककर वादाखिलाफी को लेकर जमकर कोसते हुए खनन कार्य शुरू नही होने देने की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि माइंस के प्रभावित 22 गांवों को बीएसपी ने खुदाई प्रारम्भ होने से पहले गोद लेकर मूलभूत सुविधा मुहैया कराकर गांव की तकदीर बदलने का वादा किया था लेकिन जमीनीस्तर पर आज तक कुछ नही मिला है और बीएसपी प्रबंधन अंजरेल पहाड़ी पर खोदाई शुरू करने के लिए आज नारियल फोड़ने आये थे जिसकी जानकारी तक ग्रामीणों को नही दी गई इसलिए हमने उनका रास्ता रोका बीएसपी प्रबंधन ने 24 दिसम्बर को ग्रामीणों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद ही उन्हें जाने दिया गया है। बता दें कि नारायणपुर जिले के खोडग़ांव के अंजरेल की पहाड़ियों से रावघाट लौह अयस्क खदान की खुदाई का कार्य भिलाई इस्पात संयंत्र को करना है जिसके लिए बीएसपी ने तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है और जनवरी 2022 से खुदाई का कार्य भी शुरू होने वाला है। इन सब के बीच आज बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारियों का काफिला अंजरेल पहाड़ियों पर गया हुआ था वापसी के दौरान माइंस इलाके के प्रभावित गांव खोडग़ांव में ग्रामीणों ने काफिले को रोककर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर कोसा । जिस पर बीएसपी प्रबंधन के काफी मनाने के बाद ग्रामीण 24 दिसम्बर को प्रभावित 22 गांवों के ग्रामीणों के साथ उनकी समस्याओं व मांगो पर बातचीत करने की बात कही जिसके बाद ग्रामीणों ने बीएसपी के काफिले को जाने दिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *