प्रांतीय वॉच

एन एस एस का 7 दिवसीय शिविर ग्राम बैजी में संपन्न

Share this

नवागढ़ बेमेतरा=संजय महिलांग

नवागढ़ बेमेतरा: शा शासकीय लक्ष्मण प्रसाद वैद्य महाविद्यालय द्वारा एन एस एस का 7 दिवसीय शिविर ग्राम बैजी में आयोजित किया गया जिसका आज समापन समारोह थाजिसमें मुख्य अतिथि डॉ आर पी अग्रवाल कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय जिला संगठक डॉ परिहार मैडम परिचार्य पीपी चंद्रवंशी एवं सरपंच चंद्र वर्मा समस्त ग्रामवासी पंचगण और महाविद्यालय के सभी छात्राएं एवं प्राध्यापक गण सहित समस्त स्टाफ समारोह में उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुबारंभ किए मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की महाविद्यालय की इस गतिविधि से मैं समझता हूं कि इस गांव में जागरूक हो गए हैं और आप लोगों की नेतृत्व करने की क्षमता और अनुशासित जीवन से आपका भविष्य उज्जवल होगा तथा जिस प्रकार यहां के प्राचार्य ने जिस प्रकार एनएसएस का उद्देश्य वाक्य मैं नहीं आपको सार्थक किया है यह मैंने जीवन में पहली बार देखा है की कोई प्राचार्य इतना भी सरल एवं हम की भावना से कार्य करता है इसके बाद डॉ परिहार मैडम ने कहा कि एनएसएस की वॉलिंटियर्स की अनुभव से यह स्पष्ट होता है कि आप लोग यहां से एक अच्छी पॉजिटिव सोच के साथ एवं यहां से सिख कर जा रहे हो जिस प्रकार 1 वैलिंटियर ने कहा की मुझे यहां आने के बाद चूल्हा जलाने को पहली बार यहां सीखी प्राचार्य पीपी चंद्रवंशी ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि आप जैसे अतिथियों का आने से बच्चों में उत्साह एवं ऊर्जा का विकास होता है गांव के सरपंच  राजेंद्र वर्मा ने कहा कि हमारे गांव में इस करने के लिए प्राचार्य महोदय का धन्यवाद किया एवं बच्चों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनीता गौतम ने कहा की यहां का सात दिवसीय शिविर काफी रोचक एवं ज्ञानवर्धक रहा और अतिथियों का धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर सभी वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित किया गया तथा उनको उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया सहायक कार्यक्रम अधिकरी तोपचंद बंजारे ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम सहायक अधिकारी तोपचंद बंजारे ने सात दिवसीय शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किए । प्रो_अंजली ,शोभा दिलीप विक्रम,सूरज,शत्रुहान, गिरधारी,छात्रा श्रुति,सिम्मी, गीतू,यामिनी,मनीषा,संध्या,प्रीती स्नेहलता आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *