(बिलासपुर / कोटा) हरीश चौबे l करगी रोड कोटा सहित विभिन्न स्टेशनों में पूर्ववत् ट्रेनों के ठहराव एवं एम.एस.टी. प्रारंभ करने की मांग को लेकर सांसद अरुण साव ने रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश से मुलाकात की।सांसद अरूण साव ने रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश से मुलाकात कर करगी रोड कोटा में ट्रेनों के ठहराव को लेकर किए जा रहे आंदोलन की जानकारी दी। साथ ही कहा कि रेल केवल आवागमन का साधन ही नहीं है, बल्कि अनेक लोगों के व्यवसाय और रोजगार का साधन भी है। कारोना काल के बाद अनेक स्थानों पर कई ट्रेनों का ठहराव बंद होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों के पूर्ववत् ठहराव के मांग को लेकर करगी रोड कोटा के नागरिक लम्बे समय से आंदोलन कर रहे हैं। सांसद अरुण साव ने रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश से करगी रोड कोटा सहित बेलगहना, टेंगनमाड़ा, खोंगसरा, भनवारंटक, खोडरी,कलमीटार, घुटकु, बिल्हा, चकरभाठा, जयरामनगर आदि स्टेशनों में ट्रेनों का पूर्ववत् ठहराव देने एवं ट्रेनों में एम.एस.टी. प्रारंभ करने की मांग किये। श्रीमती जरदोश ने सभी मांगो पर गंभीरता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।
- ← छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ का वर्चुअल बैठक संपन्न हुई
- रावघाट संघर्ष समिति ने किया बीएसपी अधिकारियों का घेराव खनन प्रारंभ होने से पूर्व माँगो को पूरा करें बीएसपी →