रायपुर । बस्तर संभाग में 237 प्रधान आरक्षकों को सहायक उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। इसमें बस्तर से 37, दंतेवाड़ा से 25, कांकेर से 52, बीजापुर से 37, नारायणपुर से 35, सुकमा से 22, और कोंडागांव से 29 प्रधान आरक्षक हैं।
बताया गया कि सहायक उपनिरीक्षक के रिक्त पद के लिए पिछले दिनों पदोन्नति समिति की बैठक हुई थी। विभागीय पदोन्नति परीक्षा प्रक्रिया में योग्य पाए जाने के बाद परीक्षा आयोजित की गई।