नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो चुका हैं। लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन हो की जब संसद की कार्रवाई पूरे दिन सुचारू रूप से चली हो। क्योंकि विपक्षी लगातार संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा काट रहा है। जिसका नतीजा ये है कि जिन अहम मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए मगर वो विवाद के भेंट चढ़ जा रहे है। दरअसल 14 सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्षी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर जमकर सियासत बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनके मंसूबों पर लगातार पानी फिरता जा रहा है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना मौका मिल गया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को 14 सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है।
- ← जब पीएम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ आधी रात को निकले वाराणसी की सड़कों पर…. रेलवे स्टेशन के निरीक्षण की तस्वीरों के साथ लिखा- अगला पड़ाव
- सीएम योगी को पता है कि गंगा.CM योगी के ‘गंगा में डुबकी’ ना लगाने पर अखिलेश ने कसा तंज तो सोशल मीडिया पर लगी क्लास! →