देश दुनिया वॉच

काशी में आज होगी पीएम मोदी की पाठशाला, 12 राज्यों के मुख्यमंत्री देंगे अपने कामकाज की रिपोर्ट

Share this

नई दिल्ली। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी गए पीएम मोदी के प्रवास का आज दूसरी दिन है। काशी में पीएम आज बीजेपी शासित राज्यों के 12 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। जिनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। पीएम के साथ होने वाली इस बैठक से पहले ये सभी मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचेंगे। जिसके बाद पीएम मोदी इन सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और राज्यों में हो रहे कामकाज का भी हिसाब लिया जाएगा। गौरतलब है कि कल रात भी पीएम मोदी ने इन सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। क्रूज पर हुए इन सभी मुख्यमंत्रियों के साथ हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई थी।

PM Narendra Modi

इन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा

अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू

गोवा के प्रमोद सावंत

गुजरात के भूपेंद्र पटेल

हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर

हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर

उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी

मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान

कर्नाटक के बसवराज बोम्मई

मणिपुर के एन बीरेन सिंह

और  त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव

PM Narendra Modi

उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

काशी में पीएम मोदी के साथ होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ बिहार और नगालैंड के उपमुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले हैं। पीएम मोदी के साथ सभी मुख्यमंत्रियों की होने वाली यह बैठक करीब 3 बजे तक चलेगी। पीएम दोपहर का भोजन भी मुख्यमंत्रियों के साथ ही करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों का यह सम्मेलन इसलिए भी खास होगा, क्योंकि पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के कामकाज का लेखा-जोखा लेना चाहते हैं। यह 12 राज्यों के सीएम अपने कामकाज के बारे में बताएंगे और बारी-बारी से पीएम के सामने अपना प्रेजेंटेशन भी दी जाएगी।बता दें कि इन सभी 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को यह भी कहा गया है कि वो प्रधानमंत्री को ये बताएं कि गुड गवर्नेंस को लेकर वह अपने प्रदेश में किस तरह की शुरुआत कर रहे हैं। इसके साथ ही सभी मुख्यमंत्रियों को अपने प्रदेश में चल रही एक बड़ी योजनाओं के बारे में भी बताना होगा। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद शाम के वक्त ये सभी मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गंगा आरती के वक्त भी मौजूद थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *