प्रांतीय वॉच

बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाने सतनाम भवन में बैठक संपन्न

Share this

संतोष ठाकुर : तखतपुर । सतनाम भवन में रविवार को सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वी. जयंती समारोह मनाने के लिए बैठक संपन्न हुआ तथा कार्यक्रम की रूपरेखा तय किया गया 18 दिसंबर जयंती पर्व के अवसर पर समाज के युवाओं के द्वारा सुबह 10:00 बजे, आजाद नगर तखतपुर से बाइक रैली निकाली जाएगी एवं नगर भ्रमण करने के पश्चात सतनाम भवन में समापन होगा। दोपहर 12:00 बजे से गुरु पूजा ,दोपहर 3:00 बजे गुरु पूजन के पश्चात शोभा यात्रा सतनाम भवन से निकलेगी। जो नया बस स्टैंड के मुख्य मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौक से वापस सतनाम भवन में समापन होगा। समापन के पश्चात अतिथि के उपस्थिति में जय स्तंभ में झंडा चढ़ाया जाएगा। आयोजन के इसी कड़ी में पंथी नृत्य प्रतियोगिता तथा छात्रावास के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा तत्पश्चात स्वर्गीय श्री भुवालदास लहरे एवं स्वर्गीय श्री निगमदास डाहिरे की स्मृति में स्थानी गुरु घासीदास सामाजिक सम्मान 2020 एवं 2021 प्रदान किया जाएगा, 11 बजे से आगर आनंद सोलह श्रृंगार नवागढ़ के द्वारा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
जयंती समारोह में पुन्नूलाल मोहले , पूर्व खाद्य मंत्री एवं विधायक मुंगेली के मुख्य अतिथि में अरुण साव सांसद बिलासपुर , श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर , संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न होगा। आज के बैठक के अध्यक्षता चोवादास खांडेकर पूर्व विधायक एवं संचालन प्रदीप लहरें के द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से बी .सी कुर्रे, पी .आर बंजारे, साधेलाल भरद्वाज ,श्रीमति – आर.के डाहिरे, श्रीमति – ए.के.जांगडे ,लालचंद डाहिरे ,दिलीप रात्रे ,संदीप खांड़े, सुनील जांगड़े, घनश्याम जांगड़े, नरेन्द्र रात्रे, सुनील आहूजा, नरेन्द्र जांगड़े, शशिकांत जांगड़े, संतोष बंजारे, श्यामलाल बंजारे, राकेश डाहरे, अशोक कुर्रे, धरम चतुर्वेदी, अखिलेश कोशले, ऋषि चतुर्वेदी, शैलेन्द्र आहूजा, यकूप पात्रे, हीरा लाल जांगड़े, शरद खांडेकर, राजेन्द्र मेरशा ,आदर्श बंजारे ,विक्की खांडेकर, अशोक नवरंग ,सिद्धात आहूजा एंव समाज के लोग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *