रायपुर | 64वीं राष्ट्रीय राइफल शूटिंग चैंपियनशिप का मध्य प्रदेश के बिशनरखेड़ी शूटिंग अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया | जिसमें केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर के कक्षा 8वीं “ब” छात्र मानस कनौजे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया | जिसमें मानस कनौजे ने राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाई के लिए निर्धारित अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय शूटर बनने उपलब्धि हासिल कर ली है | मानस के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रभा मिंज द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया | इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक संजय बिसेन कक्षा अध्यापक श्रीमती स्मृति आनंद सहित अन्य शिक्षकों एवं छात्रों में स्कूल स्पोर्ट्स कैप्टन अनिमेष ठाकुर , देवांश तिवारी , दक्षेश तिवारी एवं अन्य छात्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की |