रायपुर वॉच

राजधानी में बेखौफ हुए बदमाश, दिनदहाड़े बैंक से 4 लाख की उठाईगिरी, CCTV में कैद हुई वारदात,

Share this

रायपुर। राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है। दिनदहाड़े लूट और उठाईगिरी की वारदात उनके बेख़ौफ़ रवैये को दरसाते है। ऐसा ही एक मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र से आ रहा है, यहाँ मरीन ड्राइव के सामने स्थित केनरा बैंक में एक कारोबारी के साथ 4 लाख से ज्यादा की उठाईगिरी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार भरत कंस्ट्रक्शन का मालिक भरत गुप्ता के मुंशी प्रभात नायक ने सेल्स के पैसों को ज़मा करवाने मरीन ड्राइव स्थित केनरा बैंक पहुँचे थे। पैसे से भरे बैग को सोफे पर रख जब प्रभात पर्ची भरने बैंक कर्मचारी के काउंटर में पहुँचे, इतने में ही नकाबपोश युवक ने सोफे पर रखे उस नगदी से भरे बैग को चालाकी उठा लिया और चलता बना। वहीँ बैंक के सीसीटीवी में अज्ञात आरोपी की तस्वीर कैद हो गई है।

घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा थाना पुलिस टीम सहित साइबर की टीम मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है। शहर में जगह जगह नाकेबंदी करते हुए अनेक स्थानों पर चोर के आने व जाने वाले रास्ते के भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *