खरसिया। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल ने नगर में साप्ताहिक बंद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की अधिकता के दौरान जिला प्रशासन एवं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा नगर में सप्ताह में 1 दिन व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कराने का निर्णय लिया गया था। जिसमें बंद किस दिवस हो इसको लेकर चेंबर से पूछा गया था, इसपर चेंबर ने नगर के व्यापारियों का मतदान कराकर रविवार का दिन सुनिश्चित किया था।
अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बंद के दौरान नगर के बड़े व्यापारियों की दुकाने खुली रहती है, जबकि छोटे व्यापारी प्रशासन के निर्देशो का पालन करते हुए दुकाने बंद रखकर आर्थिक नुकसान उठा रहे हैं। इन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि यदि कोरोना संक्रमण मे पर्याप्त कमी आ चुकी है तो व्यापारियों को बंद से मुक्त किया जावें अथवा शहर के सभी व्यापारियों के साथ एक समान व्यवहार करते हुए सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान समान रूप से बंद हो प्रशासन ऐसी व्यवस्था करें। अंत में इन्होंने यह भी कहा कि यदि नगर को बंद से मुक्त करने हेतु प्रशासन को चेंबर के किसी पत्र की आवश्यकता होगी तो हम पत्र लिखने को भी तैयार है