तापस सन्याल भिलाई । यह एक हाई प्रोफाइल शीट भी कहा जाता है 40 वार्डों में वार्ड 19 पदुम नगर कांग्रेस प्रत्याशी मनीष वर्मा का घर-घर दस्तक कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रहे हैं मनीष वर्मा आज मनीष वर्मा ने पदुम नगर स्थित महाकाली मंदिर पहुंचे जहां मां का आशीर्वाद लिया एवं बंद समाज से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की बंग समाज ने वादा किया कि हम समर्थन देंगे वार्ड 19 पद्मनगर मनीष वर्मा को ऐसा कहा गया आज समाज की ओर से एक बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उपस्थित थे एसके बनर्जी बीएन एन घोष, अमरजीत सरकार तपन माझी ,एसके भट्टाचार्य महेश राव, तपन दास, मुक्ति मुखर्जी, प्रेसिडेंट दानी, काली मंदिर पदुम नगर एवं बीएन बोस इत्यादि शामिल थे
- ← रैली में मुख्यमंत्री ने बिजेपी पर साधा निशाना… सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई कम करना है तो भाजपा को हराओ, जनता ने उपचुनाव में महंगाई के खिलाफ मतदान किया…
- शीत सत्र आज से… धान खरीदी, धर्मांतरण और मंडी विधेयक जैसे मामलों से गूंजेगी विधानसभा… →