देश दुनिया वॉच

CDS रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश का VIDEO बनाने वाले शख्स का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

Share this

नई दिल्ली/कुन्नूर: तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर कैसे क्रैश हुआ? इस मामले की हाई लेवल जांच जारी है। घटना के कुछ घंटों के बाद ही एक वीडियो सामने आया था जोकि घटना के कुछ समय पहले का बताया जा रहा था। इस बीच कोयंबटूर पुलिस ने उस शख्स के मोबाइल को जब्त करके फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है, जिसने नीलगिरि में बुधवार (8 दिसंबर) को चॉपर के दुर्घटनाग्रस्त होने से ठीक पहले इसका वीडियो बनाया था।

बता दें कि, सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले का पता लगाने के लिए ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी चल रही है। शादी समारोहों की तस्वीरें खींचने और वीडियो बनाने का काम करने वाले कोयंबटूर निवासी जोए 8 दिसंबर (बुधवार) को पर्वतीय नीलगिरि जिले के कट्टेरी इलाके में अपने दोस्त नजार और उसके परिवार के सदस्यों की तस्वीरें खींचने गए थे। उत्सुकतावश उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर हादसे से कुछ मिनट पहले हेलीकॉप्टर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। कोहरे में हेलीकॉप्टर के गायब हो जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिला पुलिस ने मामले में जांच के तहत, जोए का मोबाइल फोन कोयंबटूर स्थित फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक, यह पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है कि फोटोग्राफर और कुछ अन्य लोग घने जंगलों में क्यों गए थे जो जंगली जानवरों के आने-जाने के चलते प्रतिबंधित क्षेत्र है। इस बीच, पुलिस विभाग ने चेन्नई के मौसम विभाग से हादसे वाले दिन के तापमान और मौसम से संबंधित जानकारियां मांगी है। पुलिस दुर्घटना के बारे में सुराग जुटाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से भी सवाल-जवाब कर रही है।

विमान क्रैश होने से पहले का वीडियो
दुर्घटनाग्रस्त विमान के कई वीडियो सामने आए थे। लेकिन ज्यादातर वीडियो विमान के क्रैश होने के बाद के थे। मगर एक वीडियो सामने आया था जिसमें दिख रहा था कि विमान आसमान में उड़ रहा है और उसके 2 या 3 सेकेंड के बाद ही वो बादलों में कहीं अलोप हो जाता है और फिर उसके बाद विमान क्रैश हो जाता है। हादसे की जांच कर रही पुलिस ने जिस मोबाइल फोन से वीडियो रेकॉर्ड किया गया था उसको फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। फुटेज में दिख रहा है कि वायुसेना Mi-17V5 हेलिकॉप्टर घने कोहरे में अचानक गायब हो जाता है। हेलिकॉप्टर के गिरने की तेज आवाज भी आती है। इससे पहले भारतीय वायुसेना ने एक बयान में लोगों से अटकलों से बचने की अपील की थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *