छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, लोकतंत्र में जनता से ताकतवर कोई और नहीं है। जनता ने उपचुनाव में महंगाई के खिलाफ मतदान किया और दूसरे ही दिन मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर दी। जहां पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, अगर वहां जनता ने भाजपा को हरा दिया तो फिर डीजल-पेट्रोल की कीमत यूपीए सरकार के समय के स्तर पर आ जाएगी। महंगाई को कम करना है तो भाजपा को हराना होगा।
जनता को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत है। ये केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का अवसर है। बघेल ने कहा, राहुल गांधी ने बार-बार मोदी सरकार को नोटबंदी, जीएसटी व कोरोना के संबंध में चेताया था। राहुल गांधी ने तीन काले कानून के खिलाफ भी कहा था कि लिख के ले लो, तीनों काले कानून वापस होंगे। 14 महीने बाद कानून बाद वापस लेने पड़े। ये ताकत है किसानों की और राहुल गांधी की। उन्होंने कहा, गुजरात ने आजादी की लड़ाई में दो महासपूत महात्मा गांधी और सरदार पटेल दिए। अभी गुजरात ने चार और दिए हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले। रैली में छत्तीसगढ़ से 2 हजार से अधिक कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।