संजय महिलांग संवाददाता
नवागढ़। शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ निम्न मुद्दों के लिए छात्रों के द्वारा 13 12 2021 दिन सोमवार को विशाल धरना प्रदर्शन का आवाहन किया गया था जिसको देखते हुए आज महाविद्यालय प्रशासन निम्न मुद्दों को मानने के लिए तैयार हुई महाविद्यालय में CCTV कैमरा की व्यवस्था और जिन छात्रों की मोटरसाइकिल व साइकिल चोरी हुई थी उसे मुआवजा देने के लिए महाविद्यालय प्रशासन तैयार हुई
जीस के लिए शासकीय कोदुराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ के छात्र छात्राओं ने आज महाविद्यालय के बाहर एकत्रित होकर हंगामा किया इधर महाविद्यालय प्रशासन तत्काल हरकत में आते हुए कैमरे के लिए राजी हुए और छात्रों को मुआवजा राशि देने के लिए तैयार हुआ इस अवसर पर महाविद्यालय मीडिया प्रभारी परमेश्वर पात्रे अजीत चतुर्वेदी रूपा साहू पराग राज जांगड़े भानु डायरे सचिन गोयल सीखा गेडाम श्वेता तिवारी अनिल लहरें सुशील भारती सुनील कांडले शैलेंद्र कुमार मनीराम यादव प्रीति डेहरिया पिया डायरिया सचिन चतुर्वेदी सुमन सनी बंजारे जयअंजली सुमन साहू रंजीता साहू अनीशा साहू जोगेश्वरी साहू पुष्प लता साहू हेमलता भास्कर अनीशा लक्ष्मी यादव मधु साहू गायत्री साहू रामेश्वरी बंजारे खुशबू साहू मनीषा आशा रात्रे शांतना साखी पटेल पूजा जांगड़े मायावती कुसुम साहू रवीना विजेता गायकवाड माही आरती रजक सूरत सिन्हा ललित चेलक सुनील यादव सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे
जिस के लिए परमेश्वर पात्रे ने महाविद्यालय परिसर को धन्यवाद व आभार प्रकट किया और कहा सी सी टीवी कैमरा लगवा कर छात्र हित में फैसला लेने के लिए धन्यवाद दिया ।