संजय महिलांग संवाददाता
नवागढ़। झंडा विवाद के बाद छत्तीसगढ़ विश्व हिन्दू परिषद द्वारा कवर्धा में हिन्दू शौर्य जागरण संकल्प महासभा का आयोजन सोमवार को किया गया। इस महासभा में बड़े रूप में शक्ति प्रदर्शन हुआ। भारतीय जनता पार्टी नवागढ़ विधानसभा से भी जिला महामंत्री विकास धर दीवान के नेतृत्व में हर मंडल से बड़ी संख्या में एक-एक जत्था शामिल हुआ। विधानसभा से एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलु राजपुत, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू, होरिलाल सिंहा, मधु रॉय, डॉ जगजीवन खरे, गिरेन्द्र महिलांग, संतोष खुराना, सुरेश निषाद, अभिषेक राजपूत, गजेन्द्र साहू, टिकम गोस्वामी, दुर्जन साहू, गोलू सिन्हा, मनीष श्रीवास, रमेश निषाद, कपिल बंजारे, बबलु बांधे, बालशंकर वर्मा, रामसागर साहू, केदार साहू, रामकिसुन साहु, मुचकुंद राजपूत, युपेश साहू, वीरेन्द्र घृतलहरे, विजय डहरिया, अश्वनी साहू, परमेश्वर साहू, गोपेश साहू, दिनेश साहू, दुर्गेश साहू सहित भाजपाई शामिल हुए।