तापस सन्याल/ भिलाई । नगर निगम भिलाई चरोदा वार्ड 28 से कांग्रेस प्रत्याशी किरण राजू नायडू यह तीसरी बार नगर निगम चुनाव में पार्षद पद के लिए कांग्रेस की ओर से दावेदारी कर रही हैं पिछले दो बार चुनाव जीत चुकी हैं इसी वार्ड से कहते हैं कि भाजपा प्रत्याशी यह निर्णय ली इनके सामने टिक ही नहीं पाते हां मगर यह भी सच्चाई है कि कोई भी लंबे समय तक कुछ लिखा कर नहीं आता चुनाव में मतदाता अपनी और किशोर करवट लिया देखने की बात होती है घर घर जाकर किरण राजू नायडू दस्तक दे रही है आप कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रही है एवं भूपेश सरकार के 3 साल के कार्यकारिणी को लोगों के सामने रख रहे हैं
नगर निगम भिलाई चरोदा वार्ड 28 से कांग्रेस प्रत्याशी… पार्षद पद के लिए तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव
