रायपुर। रायपुर जंगल सफारी में अपनी दहाड़ से लोगों को आकर्षित करने के बाद अब प्रियंका शेरनी की दहाड़ मैसूर स्थित तानाजी नेशनल पार्क में सुनाई देगी। जंगल सफारी प्रबंधन ने वहां से जंगली कुत्ता लाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
जंगल सफारी प्रबंधन इसके पहले बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी रायल बंगाल टाइगर का जोड़ा शिवाजी और रागिनी को भेजा था। जंगल सफारी में जंगली कुत्ता लाना था। नेशनल जू एथार्टी की अनुमति मिलने के बाद मैसूर से जंगली कुत्ता ला रहे हैं, इसके प्रियंका शेरनी को दे रहे हैं। यहां 9 रायल बंगाल टाइगर हैं, जिनमें पांच नर और चार मादा टाइगर हैं। रायल बंगाल टाइगर विश्व में पाई जाने वाली बाघ की सात किस्मों में से एक है।