तिल्दा-नेवरा। क्षेत्र में होटल व दुकान की आड़ में लंबे समय से गांजा का अवैध रूप से विक्रय करने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी मोहसिन खान ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए गांजा का अवैध व्यापार में लिप्त दो महिलाओ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मधु मिश्रा एवं सोनी चौहान नामक महिलाओं के खिलाफ शिकायत मिली थी की ये दोनों जोता रेल्वे फाटक के पास अपने होटल और दुकान में लम्बे समय से गांजा बेचने का काम करती है।शिकायत के आधार पर पुलिस जब दोनों महिलाओं के दुकानों में दबिश दी तो उल्टे वे पुलिस ने विवाद करने लगी। आरोपियों के द्वारा कोटवारिन गीता मानिकपुरी के सामने ही पुलिस से झगड़ा झंझट करने लगी। गिरफ्तार आरोपिया मधु मिश्रा एवं सोनी चौहान को धारा 151 -107 -116 -3-के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।