रायपुर। कांग्रेस की मंहगाई हटाओ महारैली में भाग लेने छत्तीसगढ़ से दो हज़ार कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी कल स्पेशल ट्रेन से जयपुर रवाना हुए। कार्यकर्ताओ से भरी स्पेशल ट्रेन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री अमरजीत चावला, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे। कांग्रेस के कार्यकर्त्ता रविवार को जयपुर में आयोजित मंहगाई हटाओ महारैली में शामिल होंगे। कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ताओ के आने जाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था किया है।