रायपुर वॉच

झीरम घाटी की घटना के बाद से मौत से भी डर नही लगता-भूपेश

Share this

00  हमारे रग-रग में राम बसे हुए हैं.हम गाय के नाम पर वोट नही माँगते
00 पुरखों ने समृध्द छत्तीसगढ़ का जो सपना देखा था उसे पूरा कर रहे हैं
रायपुर।
मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज यहाँ राजधानी रायपुर स्थित एक निजी होटल में एबीपी न्यूज द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम के प्रारंभ में दो मिनट का मौन रखकर देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल श्री बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और शहीद अन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बघेल ने कहा राजनीति में जब आया तो यह सोचकर आया था कि मुझे जनता की सेवा करना  है.जनता की हक की लड़ाई लडऩा है, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का मौका जनता ने दिया है, यह मेरा सौभाग्य है। नक्सल प्रभावित प्रदेश में रहा हूँ, डरता तो मैं नही साहब,झीरम घाटी की घटना के बाद से मौत से भी डर नही लगता।
गुजरात मॉडल क्या है, 7 साल से हम लोग ढूंढ रहे मिलता नहीं.राहुल जी कहते थे कि हमारी जब सरकार बने तो लोगो को लगे कि आम जनता की सरकार है.सरकार पर जनता ने विश्वास किया.बम्पर जीत के साथ 3 चौथाई बहुमत मिला.सबसे पहला काम, एयरपोर्ट से सीधे मंत्रालय गये. कैबिनेट का पहला फैसला 11 लाख किसानों का 9 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी का,दूसरा 2500 रुपये धान खरीदी का.फिर लोहंडीगुड़ा में आदिवासियों की जमीन वापसी का फैसला लिया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *