देश दुनिया वॉच

एसडीएम ने घर में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़, घर में आपत्तिजनक अवस्था में मिले युुवक-युवतियां

Share this

नई दिल्ली। सीलमपुर के एसडीएम ने शुक्रवार देर शाम भजनपुरा इलाके में एक घर पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। दरअसल एसडीएम शरत कुमार को शिकायत मिली थी कि घोंडा स्थित गांवड़ी रोड के एक घर में बच्चों से बाल मजदूरी करवाई जा रही है। एसडीएम ने दिल्ली पुलिस और चाइल्ड लाइन के साथ घर पर छापा मारा।

बाल मजदूरी की जगह चल रहा था रैकेट

घर के अंदर का नजारा देखकर वह हैरान रह गए। वहां बाल मजदूरी की जगह देह व्यापार चल रहा था। युवक व युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में मिले। एसडीएम ने यहां से 14 लोगों को पकड़ा, जिसमें से आठ युवतियां हैं। सभी को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

घर के मालिक को नोटिस जारी किया

जिस घर में रैकेट चल रहा था, एसडीएम शरत कुमार ने उस घर के मालिक को नोटिस जारी कर पूछा है क्यों न इस अपराध के लिए प्रशासन उसकी संपत्ति को कुर्क कर दे। किस व्यक्ति को किस काम के लिए मकान किराये पर दिया था, यह भी पूछा है। सात दिन के अंदर नोटिस का जवाब मांगा है। एसडीएम ने जब आसपास के लोगों से बातचीत की तो पता, रैकेट पिछले पांच महीने से चल रहा है।

छापा मारकर बंद करवाया

एसडीएम को जांच में पता चला रैकेट चलाने वाले युवतियों को फोन करके यहां बुलाया जाता था, कम उम्र के किशोर भी यहां देह व्यापार करने के लिए जाते थे। एसडीएम ने पुलिस से कहा है कि वह पता लगाए कि कौन व्यक्ति इस रैकेट को चला रहा था और कौन-कौन व्यक्ति इसमें शामिल हैं। एसडीएम ने इस कार्रवाई से स्पष्ट किया कि जहां भी इस तरह रैकेट चल रहे हैं, वहां छापा मारकर उन्हें बंद करवाया जाएगा। जो लोग इसमें शामिल होंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *