तापस सन्याल / दुर्ग। जिले में नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-चरोदा, नगर पालिका परिषद जामुल के 170 वार्डों हेतु पार्षद एवं नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5 हेतु पार्षद का निर्वाचन संपन्न होना है। जिसके लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई है। नगर पालिका अधिनियम 1956 एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत नगरीय निकाय के परिसीमन से इसकी शुरुआत की गई। उक्त अधिनियम के तहत ही वार्डों का आरक्षण नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्ण कर वार्ड आरक्षण की अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त सभी निकायों की मतदाता सूची का वार्डवार एवं भागवार प्रारंभिक प्रकाशन कर प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण अपराध मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। दिनांक 24 नवंबर 2021 को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त निकायों के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग द्वारा दिनांक 27 नवंबर 2021 को निर्वाचन की सूचना के साथ-साथ वार्ड आरक्षण की सूची एवं मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन करने के साथ ही निर्वाचन की शुरुआत हो चुकी है। सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की वार्डवार निकायवार निःशुल्क सेट प्रदान की जा चुकी है। उक्त नियमों में 915 विधिमान्य अभ्यर्थियों में से 195 अभ्यर्थियों द्वारा अपने अभ्यर्थीता वापस लेने के बाद 720 अभ्यर्थी 171 वार्डों हेतु निर्वाचन लड़ रहे हैं।
इन 720 अभ्यर्थियों में से 170 भाजपा 171 कांग्रेश 14 बसपा के तथा 301 निर्दलीय अभ्यार्थी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उक्त निकायों के लिए दिनांक 20 दिसंबर 2021 को होने वाले मतदान एवं दिनांक 23 दिसंबर 2021 को होने वाली मतगण