बीजापुर जिले मे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए किये जा रहे सैंपल व टेस्टिंग के दौरान जायसवॉल होटल मे एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण एसडीएम एवं इंसीडेंट कमाण्डर ने जिले के उक्त होटल में कार्यरत कर्मचारियों क्वारंटाइन किया साथ15 दिसम्बर तक जायसवॉल होटल को सील कर दिया गया है।
- ← इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाएंगे फिल्म डायरेक्टर… इस घटना से हैं नाराज…
- मंत्री सिंहदेव पहुंचे दिवंगत CDS रावत के निवास… परिजनों से भेंट कर दी श्रद्धांजलि… →