तापस सन्याल : भिलाई 3-चरोदा/ भिलाई3-चरोदा निगम चुनाव के प्रचार मैदान में डटे भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं रायपुर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने
वार्ड 29,28 ,26 मे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा विभिन्न स्थानों पर जनसमुदाय को संबोधित किया।
अपनी बात रखते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह नगरी निकाय चुनाव अपने शहर अपने वार्ड के विकास के लिए हैं। ऐसे मैं हमारे पास भारतीय जनता पार्टी के अलावा कोई दूसरा नहीं है जिसकी सोच विकासपरक हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनहित के कामों का विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचारियों का विकास हो रहा है।
बृजमोहन ने कहा कि यह चरोदा भिलाई 3 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अपना गृह क्षेत्र है बावजूद कई बड़े-बड़े काम यहां रुके पड़े हैं। यहां स्टेडियम, बाजार का काम अकारण रोक दिए गए हैं।
बृजमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना बंद कर प्रदेश के 11 लाख लोगों के सिर से छत छीनने का काम भूपेश बघेल सरकार की असंवेदनशील सरकार ने किया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी को अपने वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए संकल्प के साथ उतरना होगा क्योंकि हमने देखा है कि कांग्रेस के लोग झूठे वादे करके सत्ता में तो आ जाते हैं परंतु सत्ता में आने के बाद सब कुछ भूल जाते। जनता के साथ वादाखिलाफी करते है। हमने शराबबंदी के वादे से मुकरते हुए उन्हें देखा है। शराबबंदी न होकर आज शराब घर घर परोसी जा रही है।यह बात जनता को याद दिलाने की जरुरत है।
इस अवसर पर मत्स्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर, संनिर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन एंटी,नारायण रेड्डी,वार्ड 28 प्रत्याशी डी शोभारानी,वार्ड 29 प्रत्याशी चंद्रप्रकाश पांडे,राजेश मौर्या,नारायण रेड्डी,अनुराग अग्रवाल,तुषार चोपड़ा आदि उपस्थित थे।