तापस सन्याल : दुर्ग पुलिस का एक मानवता चेहरा सामने आया डबरापारा चौक में तैनात हाईवे पेट्रोलिंग के जवानों के द्वारा एक गर्भवती महिला के सीरियस कंडीशन में होने की सूचना पर एंबुलेंस के आने में समय लगने पर, तुरंत हाईवे पेट्रोलिंग से महिला को अस्पताल पहुंचाकर मदद की गई।
दुर्ग पुलिस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हैदेख पुलिस सदैव आपके साथ ।